Lalu Yadav News: चारा चोरी वाले लालू यादव का हाल देखिए... हेमंत सोरेन को सरयू राय ने इस अंदाज में दी नसीहत
पशुपालन घोटाला में सीबीआइ के संयुक्त निदेशक ने बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के यहां अपनी टीम के साथ जाकर पूछताछ किया था। पुख्ता सबूत होने पर ही ये बड़ी हस्तियों से पूछताछ करते हैं। उन्होंने ईडी द्वारा हेमंत सोरेन को समन किए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को भी समन करने की मांग उठाई है। उनका कहना है कि रघुवर दास के कार्यकाल में सर्वाधिक घोटाले हुए। उन्होंने जेल में बंद लोगों को संरक्षण दिया। भ्रष्ट अधिकारियों को उन्होंने प्रश्रय दिया। ऐसे में ईडी रघुवर दास को भी समन कर पूछताछ आरंभ करे।
भाजपा का स्टीकर लगी गाड़ी से आइटी अफसरों का आना शर्मनाक : राजेश ठाकुर
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि शुक्रवार को कांग्रेस विधायकों के यहां आयकर की छापेमारी में भाजपा का स्टीकर लगी गाड़ी का प्रयोग किया गया। यह शर्मनाक है और प्रमाणित करता है कि संवैधानिक संस्थाओं पर भाजपा का कब्जा है। ये संस्थाएं भाजपा नेताओं के इशारे पर काम करती है। कांग्रेस ऐसे तत्वों से डरने वाली नहीं है। हम जमकर मुकाबला करेंगे। प्रवर्तन निदेशालय, आयकर विभाग, सीबीआई का दुरुपयोग कर पूरे देश में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई गैर भाजपा शासित राज्य सरकारों को अपदस्थ करने का घिनौना षडयंत्र किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि झारखंड में भी विगत कई महीनों से सरकारी एजेंसियों के आड़ में सरकार गिराने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा नोटिस जारी करना तथा कांग्रेस विधायकों पर आयकर विभाग की छापामारी केंद्र की मोदी सरकार के षड्यंत्र को स्पष्ट रूप से उजागर करती है। सभी जिलाध्यक्षा को निर्देश दिया गया है कि केंद्र की भाजपा सरकार के इशारे पर एजेंसियों के हो रहे दुरुपयोग के खिलाफ शनिवार को गठबंधन दलों के साथ जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और साजिश का पर्दाफाश करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें