Delhi Excise Policy case : ईडी ने मनीष सिसोदिया के पीए का बयान किया दर्ज, दिल्ली-एनसीआर में छापेमारी
नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 में अनियमितता को लेकर दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के निजी सहायक (पीए) से पूछताछ कर बयान दर्ज किया. इसके साथ ही, केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस मामले में दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में तकरीबन पांच स्थानों पर छापेमारी भी की. मीडिया की रिपोर्ट में यह भी बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ करने के लिए मनीष सिसोदिया के निजी सहायक देवेंद्र शर्मा, उनके करीबी सहयोगी और इस मामले में कुछ संदिग्ध लोगों को दिल्ली-एनसीआर में छापा मारकर उनके घरों से उठाया. बीजेपी को चुनाव हारने का इतना डर : मनीष सिसोदिया मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में तलाशी अभियान के दौरान प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उठाए गए सभी लोगों से मनी लॉन्ड्रिंग प्रिवेंशन एक्ट (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत ईडी मुख्यालय में पूछताछ की जा रही है. एक ट्वीट में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि ईडी ने उसके खिलाफ एक झूठा मामला दर्ज किया है, जिसके बाद उसने उसके पीए के घर पर छापा मारा और उसे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें